DSSSB Exam Schedule 2025: डीएसएसएसबी परीक्षा शेड्यूल अब सभी पोस्ट की परीक्षा तारीखें घोषित

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB ने 2025 में होने वाली विभिन्न भर्तियों के लिए अपनी आधिकारिक परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं, जो उम्मीदवार DSSSB की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अब परीक्षा की डेट्स जानना बेहद जरूरी हो गया है ताकि वे अपने रिवीजन और स्ट्रेटजी को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें, परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी और सभी एग्जाम दिल्ली के अलग-अलग सेंटरों पर कराए जाएंगे।

DSSSB Exam Schedule 2025
DSSSB Exam Schedule 2025

DSSSB परीक्षा किस महीने से शुरू होगी?

DSSSB द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2025 की परीक्षाएं मई महीने में शुरू होने वाली हैं, जिन अभ्यर्थियों ने अलग-अलग पदों के लिए फॉर्म भरे थे उन्हें अब अपनी तैयारी को और पक्का करना चाहिए क्योंकि DSSSB का पेपर लेवल सामान्यतः आसान से मध्यम श्रेणी का होता है लेकिन टाइम मैनेजमेंट में गलती करने पर नंबर कटने का खतरा बना रहता है।

DSSSB का आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर कहां मिलेगा?

अगर आप DSSSB 2025 एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको सीधे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा, वहां एग्जाम शेड्यूल सेक्शन में आपको पूरी डेट वाइज और पोस्ट वाइज डिटेल दी गई मिलेगी जिससे आप अपने एग्जाम दिनांक और शिफ्ट की जानकारी सही से ले सकते हैं ताकि परीक्षा वाले दिन किसी भी प्रकार की टेंशन न हो।

DSSSB 2025 एग्जाम की शिफ्ट और विषयों की डिटेल कैसे जानें?

जब आप DSSSB की वेबसाइट से ऑफिसियल एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड करेंगे तो उसमें हर एक पोस्ट के लिए अलग-अलग डेट, शिफ्ट (सुबह या दोपहर) और विषय लिखे मिलेंगे, इसलिए यह जरूरी है कि आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई किए हैं उसी का शेड्यूल ध्यान से चेक करें ताकि कोई कंफ्यूजन ना हो और आप सही समय पर सेंटर पहुंच सकें।

DSSSB Exam Schedule (May 2025)
DSSSB Exam Schedule (May 2025)

DSSSB एग्जाम के लिए क्या तैयारी रणनीति होनी चाहिए?

चूंकि एग्जाम ऑनलाइन मोड में होंगे इसलिए अभ्यर्थियों को मॉक टेस्ट देकर अपनी स्पीड और एक्यूरेसी दोनों पर ध्यान देना चाहिए, साथ ही DSSSB के पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र भी जरूर हल करें ताकि परीक्षा पैटर्न और पूछे जाने वाले सवालों का सही अंदाजा लग सके, अगर आप सही समय पर अपनी तैयारी को धार दे देते हैं तो DSSSB एग्जाम को क्रैक करना मुश्किल नहीं रहेगा।

DSSSB Exam Schedule 2025 Important Links

ऑफिशियल नोटिफिकेशन: यहां क्लिक करके देखें

डीएसएसएसबी आधिकारिक वेबसाइट: यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें – एसबीआई एससीओ भर्ती आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, नया शेड्यूल चेक करें

DSSSB 2025 की परीक्षा कब शुरू होगी?

DSSSB 2025 की परीक्षाएं मई महीने से शुरू होंगी।

DSSSB परीक्षा का मोड क्या रहेगा?

सभी DSSSB 2025 परीक्षाएं ऑनलाइन यानी CBT मोड में होंगी।

Leave a Comment