RBSE 10th 12th Class Passing Marks: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं पासिंग मार्क्स 2025 जानिए कितने नंबर लाना जरूरी है

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित कर ली हैं और अब सभी विद्यार्थी जानना चाहते हैं कि पास होने के लिए उन्हें कितने अंक लाने होंगे ताकि रिजल्ट आने पर किसी तरह की टेंशन न रहे।

RBSE 10th 12th Class Passing Marks
RBSE 10th 12th Class Passing Marks

RBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स क्या हैं

हम आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है यानी हर विषय में विद्यार्थियों को 100 में से कम से कम 33 अंक लाने होंगे ताकि वे पास माने जाएं।

राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा में कितने नंबर चाहिए

राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच कराई गई थीं और अब उम्मीद है कि मई 2025 के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जाएगा इसलिए विद्यार्थियों को हर पेपर में 33% अंक हासिल करना जरूरी है जिसमें 80 अंक की लिखित परीक्षा और 20 अंक के सत्रांक शामिल हैं जो स्कूल द्वारा भेजे जाते हैं।

10वीं कक्षा में ग्रेस मार्क्स और सप्लीमेंट्री का क्या नियम है

अगर किसी विद्यार्थी के दो विषयों में 30-30 अंक आते हैं तो उसे तीन-तीन अंक का ग्रेस देकर पास किया जा सकता है लेकिन यदि किसी एक विषय में बहुत कम नंबर आते हैं और ग्रेस के बाद भी पास नहीं हो पाता तो उसे उस विषय में सप्लीमेंट्री देनी पड़ती है और अगर एक से ज्यादा विषयों में यह स्थिति बनती है तो विद्यार्थी फेल माना जाता है।

10वीं कक्षा के सत्रांक कैसे तय किए जाते हैं

विद्यालय द्वारा दिए जाने वाले 20 अंक सत्रांक में विद्यार्थियों के स्थानीय परीक्षाओं, प्रोजेक्ट कार्य, उपस्थिति, अच्छे व्यवहार और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाता है ताकि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास को आंका जा सके।

राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा में कितने नंबर चाहिए

राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के लिए भी हर विषय में 33% अंक लाना अनिवार्य है और अगर किसी विषय में केवल थ्योरी परीक्षा है तो 80 अंक के पेपर और 20 अंक के सत्रांक मिलाकर 100 अंक में से 33 अंक जरूरी हैं लेकिन अगर किसी विषय में प्रैक्टिकल भी है तो थ्योरी 56 अंक की और प्रैक्टिकल 30 अंक का होता है जिसमें अलग-अलग पासिंग क्राइटेरिया होता है।

12वीं कक्षा में ग्रेस मार्क्स और फेल होने के नियम

अगर विद्यार्थी किसी विषय में पासिंग मार्क्स से थोड़ा पीछे रह जाता है तो उसे अधिकतम दो विषयों में कुल 6 अंकों तक ग्रेस दिया जा सकता है लेकिन अगर ग्रेस के बावजूद विद्यार्थी पास नहीं होता तो उसे उस विषय में सप्लीमेंट्री का अवसर दिया जाता है और एक से अधिक विषयों में असफल रहने पर विद्यार्थी को फेल घोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान पटवारी परीक्षा नई तारीख घोषित

Leave a Comment